संतकबीरनगर, जून 9 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। मगहर कस्बा के रसूलपुर के रहने वाला एक 70 वर्षीय वृद्ध बीते शनिवार को देर शाम ट्रेन की चपेट में आ गया। इससे उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी होने पर रेलवे पुलिस से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए भेज दिया। मगहर कस्बा के रसूलपुर मोहल्ला के रहने वाले राम दीन (70) पुत्र चिरकुट देर शाम घर से रेलवे ट्रैक पार कर शौच करने के लिए खेत में गए हुए थे। वह शौच करने के बाद रेलवे ट्रैक को पार कर रहे थे। लेकिन जब तक वह ट्रैक को पार करते तब तक गोरखपुर से लखनऊ की तरफ से जा रही ट्रेन के चपेट में आ गए। इससे उनकी मौत हो गई। घटना की जानकारी जब मोहल्ला वासियों को हुई तो मौके पर पहुंचकर शव की पहचान की। उक्त घटना की जानकारी रेलवे पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम क...