श्रावस्ती, जून 29 -- इकौना, संवाददाता। शनिवार देर शाम को शौच करने गया युवक पैर फिसलने से सरयू नहर में डूब गया था। नहर में युवक की तलाश की जा रही थी। घटनास्थल से करीब 10 किलोमीटर दूर नहर से युवक का शव बरामद किया गया। गिलौला थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोट मुबारक के मजरा राजापुर खुर्द निवासी धर्मेन्द्र कुमार (21) पुत्र काली प्रसाद रविवार शाम को शौच के लिए गांव के बाहर बह रही सरयू नहर की ओर गया था। जहां पैर फिसलने से वह नहर में डूबकर लापता हो गया। काफी देर तक जब धर्मन्द्र घर नहीं लौटा तो परिजन तलाश करने लगे। परिजनों को उसके नहर में डूबने की आशंका हुई तो पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस की ओर से एनडीआरएफ टीम को मौके पर बुलाया गया और तलाश शुरू कराई गई। लेकिन उसका पता नहीं लगा। शनिवार दोपहर में इकौना थाना क्षेत्र के ग्राम गोविन्दपुर गांव के पास सरय...