बलरामपुर, सितम्बर 17 -- हर्रैया सतघरवा, संवाददाता। नाला किनारे शौच करने गए युवक को मिर्गी का दौरा पड़गया, जिसके चलते उसका पैर फिसने से नाला में गिर गया। पानी गहरा होने के कारण उसकी डूबने से मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। बताया जाता है कि स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत नेवलगंज निवासी 42 वर्षीय पुत्ता पुत्र द्वारका बुधवार सुबह लगभग सात बजे गांव के पास स्थित जमधरा पहाड़ी नाला किनारे शौच करने गया था। शौच करने के दौरान अचानक उसे मिर्गी का दौरा पड़ने से वह नाले में औंधे मुह गिर गया। नाला पानी में औंधे मुंह गिरने से उसकी दम घुटने के कारण मौत हो गई। काफी देर तक जब पुत्ता घर नहीं लौटा तो परिजन उसे ढूंढते हुए नाला किनारे पहुंचे। जहां पर देखा कि पुत्ता नाला पानी में औंधे मुंह पड़ा हुआ है। इस पर ...