औरंगाबाद, सितम्बर 9 -- गोह प्रखंड के उपहारा थाने के शंकरडीह गांव में गांव के पइन में डूबकर एक युवक की मौत हो गई है। मृतक की पहचान शंकपडीह गांव निवासी रामराज चौधरी के 32 वर्षीय पुत्र निरंजन उर्फ लूटन चौधरी के रूप में की गई है। बताया जाता है कि निरंजन उर्फ लूटन चौधरी रविवार की सुबह शौच के लिए घर से बाहर पइन तरफ गए हुए थे। जब वह काफी देर तक नहीं लौटा तो घर के लोग चिंतित हो गए। काफी खोजबीन की गई, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल सकी। शाम को गांव के कुछ लोगों ने पइन में लाश देखी तो इसकी चर्चा पूरे गांव में फैल गई। परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और मृतक की पहचान लूटन चौधरी के रूप में की। निरंजन उर्फ लूटन की मौत की खबर फैलने ही मृतक के घर में कोहराम मच गया तथा गांव में शोक की लहर दौड़ गई। सूचना मिलने पर उपहारा पुलिस मौके पर पहुंची। रविवार को काफी देर हो जाने...