जहानाबाद, सितम्बर 6 -- जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। सदर प्रखंड के सिकरिया थाना अंतर्गत मखदुमपुर गांव के निवासी विमलेश राम नामक एक मजदूर की पइन में डूबने से मौत हो गई। शनिवार को उनके शव का सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया। खबर के अनुसार उक्त गांव के निवासी उदय राम के पुत्र विमलेश राम शुक्रवार की रात करीब आठ बजे शौच करने के लिए अपने गांव के समीप ही पइन की तरफ गए थे। इस दौरान उनका पैर फिसल गया और वह पईन के गहरे पानी में डूब गए। आधे घंटे के बाद जब वापस नहीं लौटे तो परिवार के लोगों को चिंता बढ़ी। परिवार एवं गांव के कुछ अन्य लोग खोजते हुए गए और रात करीब नौ बजे उनके शव को पानी से बाहर निकाल गया। इस घटना से ऊक्त गरीब मजदूर के परिवार में मातम पसर गया। लोगों ने इलाज के लिए अस्पताल में लाया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। फोटो- 06 सितम्बर जेहाना- ...