हाजीपुर, अगस्त 6 -- सहदेई बुजुर्ग। सं.सू. देसरी थाना क्षेत्र के भिखनपुरा पंचायत के तैयवपुर बिंद टोला में पानी भरे गड्ढे में डूबने से अधेड़ की मौत हो गई। मृत अधेड़ वार्ड संख्या नौ निवासी जालिम महतो के 50 वर्षीय पुत्र रामनाथ महतो थे। घटना को लेकर परिजन और ग्रामीणों ने बताया कि रामनाथ महतो मंगलवार की सुबह शौच करने के लिए घर से निकले थे। शौच करने के बाद जब वह गड्ढे के पास पहुंचे तो उनका पैर फिसल गया। पानी भरे गहरे गड्ढे में चले जो से उनकी डूबकर मौत हो गई। जब काफी देर तक वे लौटकर अपने घर नहीं पहुंचे, तो सभी लोग उनको खोजने लगे। खोजने के दौरान लोगों की नजर पानी भरे गड्ढे में उपलाते शव पर पड़ी। उसके बाद लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। लोगों ने घटना की सूचना देसरी थाना की पुलिस को दी। देसरी थाने के पुलिस पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह ने ग्रामीणों की...