फिरोजाबाद, अप्रैल 25 -- शिकोहाबाद तहसील के थाना नगला खंगर क्षेत्र के एक गांव में शौच करने गई एक युवती को गांव के युवक ने बदनीयत से दबोच लिया। युवती के शोर मचाने पर भाग गया। पीड़िता के भाई ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है। थाना नगला खंगर क्षेत्र के एक गांव की युवती 23 अप्रैल की रात घर के पीछे खेत में शौच करने के लिए गई हुई थी। इसी दौरान अकुर पुत्र हरि सिंह ने युवती को पीछे से बदनीयत से दबोच लिया। उसके साथ रेप का प्रयास करने लगा। जब युवती ने युवक का विरोध किया तो आरोपी ने युवती के साथ मारपीट कर दी। यह देखकर युवती ने शोर मचा दिया। युवती का शोर सुनकर परिजन मौके पर पहुंच गए। मारपीट से युवती को गम्भीर चोट आई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...