हरदोई, सितम्बर 24 -- सुरसा। थाना क्षेत्र के एक गांव में 17 वर्षीय युवती के साथ दूसरे समुदाय के युवक ने दुष्कर्म किया। घटना के वक्त किशोरी गांव के बाहर लघुशंका को गई थी। पीड़िता के भाई ने बजरंगदल के पधाधिकारियों के साथ स्थानीय पुलिस को शिकायती पत्र सौंपते हुए न्याय की गुहार लगाई। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पीड़िता के भाई ने बताया कि ग्रामपंचायत उमरापुर मजरा रामपुर गांव निवासी पूर्व प्रधान लालमोहम्मद के घर पर विराइचमऊ थाना कोतवाली मल्लावां निवासी अयान खान रहता है। 23 सितम्बर की रात उसकी बहन गांव के बाहर खेतों पर गई थी। तभी आरोपी ने किशोरी को अकेला देखकर दबोच लिया। इसके बाद उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता के शोर मचाने पर आस-पड़ोस में अपनी फसल की रखवाली कर रहे गांव के दो युवक घटनास्थल पर पहुंच गए। आरोपी लोगों को अपनी ओर आता देखकर मौके से गाल...