जामताड़ा, अक्टूबर 14 -- नारायणपुर,प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय नारायणपुर के सभागार में सोमवार को स्वच्छ भारत मिशन के तहत एक समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता नारायणपुर के प्रभारी बीडीओ देवराज गुप्ता ने की। मौके पर बीडीओ ने उपस्थित जल सहिया से स्वच्छ भारत मिशन के विभिन्न पहलुओं पर जानकारी प्राप्त की और कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने जल सहिया को निर्देश दिया कि प्रखंड क्षेत्र में शौचालय से वंचित योग्य लाभुकों का चयन कर उन्हें योजना का लाभ सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि पीएम आवास एवं अबुआ आवास योजना के सभी लाभुकों को अनिवार्य रूप से शौचालय स्वीकृति दिलाई जाए। उन्होने जल सहिया को क्षेत्र में जागरूकता अभियान चलाने का भी निर्देश दिया, ताकि ग्रामीणों को शौचालय उपयोग के प्रति प्रेरित किया जा सके। मौके पर प्रखंड वॉश समन्वयक लाल ...