मुजफ्फरपुर, जून 19 -- मुजफ्फरपुर, मुख्य संवाददाता। पोखरैरा स्थित डॉ. भीमराव आंबेडकर आवासीय विद्यालय में मिली गड़बड़ी के लिए जिम्मेदार अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी सह छात्रावास प्रभारी के एक वेतन वृद्ध पर रोक लगाई गई है। फरवरी माह में वीडिया कॉल से निरीक्षण में विद्यालय की हालत खराब पाई गई थी। तब से मामले में विभागीय कार्यवाही चल रही थी। कार्यवाही पूरी होने पर सजा सुनाई गई है। 19 फरवरी को स्कूल का औचक निरीक्षण किया गया था। इसमें पाया गया था कि स्कूल के शौचालय में मग तक नहीं था। शौचालय में मग का न होना अधिकरियों को अचंभित कर गया। इस संबंध में जब छात्रावास प्रभारी से पूछा गया तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। इतना ही नहीं पूरे आवंटन के बावजूद स्कूल में पीने के पानी के लिए लगाया गया वाटर प्यूरीफायर भी खराब पाया गया। इन दोनों लापरवाही को विभाग ने ग...