कानपुर, जून 23 -- वीडियो वायरल - चकेरी के बीबीपुर इलाके की घटना का वीडियो वायरल - वीडियो संज्ञान में लेकर चकेरी पुलिस जांच कर रही चकेरी। अहिरवां के बीबीपुर में महिला कर्मी ने आरोप लगाया है कि शौचालय के उपयोग पर शुक्ल मांगने पर इलाके के दबंगो ने महिला को कीचड़ में गिराकर पीटा। मारपीट के दौरान उनके रुपये और मंगलसूत्र भी गिर गए। पीड़िता ने चकेरी थाने में मामले की शिकायत की है। वहीं मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता। बीबीपुर निवासी रेनू देवी के अनुसार उनके मोहल्ले में एक प्राइवेट सुलभ शौचालय बना है। जिसमे वे कार्यरत हैं। रेनू ने बताया कि इलाके के दो दबंग अक्सर शौचालय का उपयोग कर शुल्क नहीं देते हैं। साथ ही गाली गलौज करते हैं। आरोप है कि बीती 21 जून को भी आरोपितो...