बिहारशरीफ, मई 11 -- बस पड़ाव 07 : शौचालय व यात्री शेड नहीं, एक चापाकल ही पानी का सहारा बुनियादी सुविधाओं से वंचित है चेवाड़ा नगर पंचायत का बस स्टैंड यात्रियों के बैठने तक की सुविधा नहीं, पेड़ों की छांव का लेते हैं सहारा हर साल लाखों की आमदनी सुविधाएं नदारद फोटो : चेवाड़ा स्टैंड : चेवाड़ा बस पड़ाव के पास चौक पर बने प्याऊ से प्यास बुझाते लोग और सड़क पर खड़ी यात्रियों से भरी बस। चेवाड़ा, निज संवाददाता। नगर पंचायत का बस पड़ाव बुनियादी सुविधाओं से वंचित है। वहां शौचालय न यात्री शेड है। बस एक ही चापाकल पानी का सहारा है। यात्रियों के बैठने तक की सुविधा नहीं है। यात्रियों को पेड़ों की छांव का सहारा लेना पड़ता है। हर साल लाखों की आमदनी है, बावजूद सुविधाएं नदारद है। जबकि, यहां से शेखपुरा, सिकंदरा समेत अन्य जगहों के लिए बसें खुलती है। चेवाड़ा चौक बस पड़ाव से रोजा...