बोकारो, फरवरी 24 -- उपायुक्त के निर्देश पर जरीडीह प्रखंड मुख्यालय के सभागार में बुधवार को स्वच्छ भारत मिशन एवं जल जीवन मिशन के तहत शौचालय निर्माण को लेकर बीड़ीओ सीमा कुमारी के नेतृत्व में बैठक हुई। आयोजित बैठक में प्रखंड के मुखिया व जल सहिया आदि शामिल हुए। बैठक को संबोधित करते बीडीओ सीमा कुमारी ने सभी मुखिया व जल सहियाओ को अपने-अपने पंचायत में शौचालय निर्माण हेतू छुटे हुए घरो को सर्वे कराकर सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। साथ- साथ लाभुको की सूची को जिला में अग्रसरित करके भेजा जायेगा।वही जैनामोड़ ग्रामीण पेयजलापूर्ति योजना के तहत जरीडीह प्रखंड से संबंधित आठ पंचायतो के बकाया जलकर राशी को उगाही करने का निर्देश भी जलसहिया व मुरिवया को दिया गया। मौके पर पीएचडी जेई आकाश वर्मा, मुखियाओ में तांतरी उतरी गिरेन्द्र मिश्रा, टांडबालीडीह के माना देवी,...