बिजनौर, मई 26 -- थाना शिवाला कला के गांव कासमपुर बिल्लोच में एक युवक की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। शव निर्माणाधीन मकान के शौचालय में तार से लटका मिला। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया। गांव कासमपुर बिल्लौच निवासी मुस्तकीम अहमद का 23 वर्षीय पुत्र दानिश दिल्ली में रहकर कार पेंटर का काम रहता था। दानिश पांच मई को दिल्ली से अपने घर आया था। सोमवार की सुबह दानिश अपने रिश्तेदार युनूस के साथ दिल्ली वापस जाना था। रविवार की रात दानिश घर के पास ही बन रहे अपने नए मकान में सोने गया था। सुबह रिश्तेदार युनुस ने दानिश के मोबाइल पर कॉल की, तो वह स्विच ऑफ आ रहा था। जिस पर युनुस ने परिजनों को बताया। परिजन निर्माणाधीन मकान पर गए तो दरवाजा अंदर से बंद था। काफी आवाज देने पर भी जब अंदर से दानिश ने कोई जवाब नहीं दिया तो परिज...