मैनपुरी, नवम्बर 28 -- कुरावली। बस स्टैंड के निकट बने सुलभ शौचालय में एक युवक का शव बरामद हुआ। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई। शव की पहचान रफीउद्दीन उर्फ मुन्ना पुत्र हकीमुद्दीन निवासी घनराजपुर कुरावली के रूप में हुई। पुलिस ने शव की पहचान करने के बाद उसे कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया। मृतक के पिता हकीमुद्दीन की पहले ही मौत हो चुकी है। परिजनों ने जानकारी दी कि वह नशे का आदी था। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट से मौत के कारणों का खुलासा होगा। घटना के संबंध में कोई तहरीर नहीं दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...