हरिद्वार, फरवरी 15 -- हरिद्वार, संवाददाता। सिडकुल थाना क्षेत्र में मेट्रो अस्पताल के शौचालय में नर्स के मृत मिलने के मामले में पिता ने हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। परिजनों का आरोप है कि दम घोंटकर उनकी बेटी की हत्या की गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, बृहस्पतिवार की रात मेट्रो अस्पताल में कार्यरत नर्स सलोनी पुत्री पूरण निवासी गांव जमालपुर का शव शौचालय के अंदर मिला था। वह शाम को अचानक डयूटी से गायब हो गई थी। काफी देर तक कुछ पता नहीं चलने पर स्टाफ ने तलाश शुरू की थी। तब शौचालय का दरवाजा अंदर से बंद मिलने पर उसे तोड़ा गया था तो सलोनी मृतवस्था में पड़ी मिली थी। परिजनों ने बेटी की हत्या करने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया था। शुक्रवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया था।

हिंदी हिन्दुस्ता...