बलरामपुर, नवम्बर 2 -- महराजगंज तराई, संवाददाता। ग्रामीणों को खुले में शौचमुक्त करने के लिए गांव गांव में सामुदायिक शौचालय का निर्माण तो कर दिया गया, लेकिन उनके संचालन को लेकर जिम्मेदार गंभीर नहीं दिख रहे हैं। यही कारण है कि सामुदायिक शौचालय होने के बावजूद ग्रामीण लोटा उठाकर खेतो व जंगलों में जाने को विवश हैं। ऐसा ही कुछ ब्लॉक तुलसीपुर के ग्राम पंचायत मुडाडीह गांव में स्थित सामुदायिक शौचालय का है। जहां शौचालय बनाने के बाद से आज तक उसका ताला नहीं खुला। ग्राम पंचायत मुडाडीह मे सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया गया है। निर्माण से शौचालय में ताला लटकने के कारण ग्रामीण खुले में शौच जाने को मजबूर हैं। चारों ओर गंदगी की भरमार है। परिसर में लगा हैंडपंप भी खराब पड़ा है। बड़ी बात यह है कि जिम्मेदारों ने शौचालय बनाने के बाद उसको देखना भी मुनासिब नहीं स...