जौनपुर, दिसम्बर 19 -- जफराबाद, हिन्दुस्तान संवाद। उत्तर रेलवे के डीआरएम सुनील कुमार वर्मा ने गुरुवार को जफराबाद रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान यात्री सुविधाओं का हाल जानने के बाद सुधार का निर्देश दिए। शौचालय गंदा मिलने पर नाराजगी जताए और प्लेटफार्म नंबर एक पर फर्श बनवाने के लिए कहे। डीआरएम ने बिजली व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए जरूरी स्थानों पर प्रकाश की व्यवस्था करने का निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान स्टेशन के शौचालय की गंदगी को देख कर साफ सफाई की व्यवस्था तत्काल सुधरवाने, स्टेशन मास्टर कक्ष में एक अटैच शौचालय बनवाने का निर्देश दिए। जर्जर हो चुकी कॉलोनी को तुड़वाकर वहां नई कॉलोनी बनवाने के लिए सम्बंधित अधिकारी को निर्देशित किया गया। उन्होंने स्टेशन के एक नंबर प्लेटफार्म पर रखे पुराने केबिल तथा अन्य भंगार के सामान को हटवाने क...