महाराजगंज, जून 7 -- निचलौल, हिन्दुस्तान संवाद। निचलौल ब्लॉक के गांव बहुआर खुर्द में बॉर्डर एरिया डेवलपमेंट योजना के तहत एक सार्वजनिक शौचालय का निर्माण हुआ था। जिम्मेदारों की लापरवाही के चलते यह खस्ताहाल स्थिति में है। इसको लेकर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। हैदर अली, अमरजीत यादव, रहमतुल्लाह, गुड्डू खान, रंभा, राबिया आदि ने बताया कि वर्ष 2017-18 में लाखों रुपए की लागत से इस शौचालय का निर्माण कराया गया था। रखरखाव के अभाव में शौचालय की स्थिति बेहद खराब हो चुकी है। शौचालय में लगे टाइल्स टूट रहे हैं। टंकी और दीवारें क्षतिग्रस्त है। मौके पर लगा हैंडपंप भी काम नहीं कर रहा है। गांव के पुरुष, महिला और बच्चों को इससे दिक्कत हो रही है। ग्रामीणों ने बताया कि इसको लेकर कई बार प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से शिकायत की गई, लेकिन अब तक इसके मरम्मत को ले...