लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 12 -- व्यक्तिगत शौचालय बनाने के लिए 11,200 लाभार्थियों के खाते में 6.68 करोड़ रुपया भेज दिया गया है। डीपीआरओ ने सभी एडीओ व सचिवों को निर्देश दिया है कि लगातार मानीटरिंग करते हुए लाभार्थियों के शौचालय बनवाएं। शौचालय बनवाने के लिए आवेदन करने के बाद यह लाभार्थी महीनों से बजट मिलने का इंतजार कर रहे थे। अब बजट मिलने पर खाते में धनराशि भेजी गई है। शौचालय बनवाने के लिए सरकार 12 हजार रुपए की आर्थिक सहायता देती है। यह धनराशि छह-छह हजार रुपए की दो किस्तों में दी जाती है। धनराशि के लिए आवेदन करने वाले लाभार्थी महीनों से बजट का इंतजार कर रहे थे। शासन से बजट मिलते ही लाभार्थियों के खाते में धनराशि भेज दी गई है। जिला पंचायत राज अधिकारी विशाल सिंह ने बताया कि 7866 लाभार्थियों के खाते में छह-छह हजार की पहली किस्त के रूप में 6.68 करोड...