महाराजगंज, सितम्बर 26 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। लक्ष्मीपुर क्षेत्र के मदरहा ककटही गांव में शौचालय निर्माण प्रकरण से जुड़ी शिकायत पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जिला प्रशासन को शीघ्र निर्णय लेने का आदेश दिया है। हाईकोर्ट का आदेश लेकर शिकायतकर्ता गुरुवार को जिला मुख्यालय पहुंचा। प्रार्थना पत्र देकर हाईकोर्ट के आदेश का अनुपालन कराने की मांग की। लक्ष्मीपुर क्षेत्र के मदरहा ककटही गांव निवासी विजय, अब्दुल सलाम और समसुद्दीन ने पूर्व ग्राम प्रधान के कार्यकाल में बनाए गए शौचालय में अनियमितता का आरोप लगाते हुए 29 दिसंबर 2024 को नोटरी हलफनामे के साथ डीएम को शिकायती पत्र सौंपा था। इस पर डीएम ने तीन सदस्यीय जांच टीम गठित की थी, जिसमें जिला कार्यक्रम अधिकारी, नलकूप विभाग के अभियंता और सीडीपीओ शामिल थे। शिकायतकर्ता के अनुसार जांच टीम ने 396 शौचालयों में से...