जौनपुर, नवम्बर 23 -- सतहरिया। औद्योगिक क्षेत्र सतहरिया में यात्रियों और राहगीरों की सुविधा के लिए बनाए गया शौचालय तथा स्नानघर बदहाली का शिकार है। पुलिस चौकी के बगल स्थित इस शौचालय परिसर को पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त और चालान किए गए वाहनों की पार्किंग बना दिया है। इससे लोगों को दिक्कत हो रही है। लंबे समय से खड़े वाहन अब कबाड़ में तब्दील हो गए हैं। इनके आसपास गंदगी फैल रही है जिससे और परेशानी बढ़ गई है। आईआईए अध्यक्ष बृजेश कुमार यादव, गुलाब चन्द्र पाण्डेय, श्याम शंकर पाण्डेय, सुनील यादव सहित कई उद्यमियों ने शौचालय परिसर से तत्काल कबाड़ वाहन हटाने की मांग की है। उनका कहना है कि कई बार शिकायत करने के बावजूद कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। सीडा प्रबंधक सिविल मो. शारिक हबीब ने बताया कि वाहन हटवाने के लिए पुलिस चौकी प्रभारी को निर्देशित किया गया है। हा...