बगहा, अप्रैल 29 -- जमीन रजिस्ट्री, बंटवारे समेत इससे संबंधित सभी कार्यों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले दस्तावेज नवीस को कई समस्याओं से गुजरना पड़ रहा है। जमीन के क्रेता और विक्रेता के बीच की कड़ी बनने वाले दस्तावेज नवीस (कातिब)अपने अधिकारों में कटौती से दुखी हैं। जबकि राजस्व वृद्धि में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका होती है। दस्तावेज नवीस रवि भूषण तिवारी, संजय कुमार ने बताया कि सरकार की रोज-रोज बदल रही नीतियों से हमें परेशानी उठानी पड़ रही है। एक ओर जहां हमारी कमाई कम हो गई है। वहीं हमें काम करने के लिए सही जगह उपलब्ध नहीं है। सरकारी मापदंड के तहत दस्तावेज नवीस काे भी डिजिटल सिग्नेचर देकर पेपर प्रक्रिया में स्थान दिया जाए। ताकि दस्तावेज नवीस की समस्याओं का समाधान हो सके। 1998 में दस्तावेज नवीस को प्रशिक्षु का लाइसेंस मिला था। तभी से हम सभी दस...