बांदा, मई 2 -- बांदा। संवाददाता पंचायती राज एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभागमंत्री ओम प्रकाश राजभर ने सर्किट हाउस सभागार में झांसी एवं चित्रकूटधाम मंडल के पंचायती राज तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। विभागीय योजनाओं तथा विकास कार्यों की समीक्षा की। निर्देश दिए कि शौचालय निर्माणकार्य सत्यापन में लापरवाही करनेवाले सचिवों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। अधिकारियों को निर्देश दिए कि ग्राम पंचायत में गुणवत्ता के साथ शौचालय निर्माण कार्य एवं अन्य कार्यों को पूर्ण कराया जाए। झांसी मंडल में जिला पंचायत में उपलब्ध धनराशि से कार्यों को शीघ्र कराए जाने, ललितपुर एवं झांसी में निर्माणाधीन बहुउद्देशीय पंचायत भवन के निर्माण कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए। ललितपुर में जिला पंचायत की दुकानों के प्रकरण के संबंध में जांच किए जाने ...