बलरामपुर, मार्च 8 -- विडंबना जिले में अभी तक 8844 लाभार्थियों का नहीं हो सका आवेदन, सर्वे कराकर ऑनलाइन कराने का दिया निर्देश खराब प्रगति मिलने पर डीपीआरओ ने दी सचिव व सहायक विकास अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी बलरामपुर। शांतिभूषण शुक्ल गांव को साफ-सुथरा रखने के लिए स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत जिले के गरीब तबके के लोगों को व्यक्तिगत शौचालय का लाभ दिया जाना है। जिले के 793 ग्राम पंचायतों के सापेक्ष 19775 व्यक्तिगत शौचालय बनाए जाने का लक्ष्य वित्तीय 2024-25 वर्ष में मिला था। जिसमें अभी तक 8844 लाभार्थियों का आवेदन ही नहीं हो सका है। जिस कारण अब तक 50 प्रतिशत लाभार्थियों को शौचालय निर्माण के लिए पहली किश्त जारी नहीं हो सकी है। डीपीआरओ ने सभी सहायक विकास अधिकारियों को पंचायत सहायक के माध्यम से दस दिवस के भीतर सर्वे कराकर पात्रों का ऑनल...