देवरिया, जून 20 -- देवरिया, निज संवाददाता शौचालय निर्माण में 11 लाख के गबन के शिकायत की जांच होगी। शिकायत पर सीडीओ ने जांच को तीन सदस्यीय कमेटी बनायी है। लार ब्लाक प्रमुख अनुभा सिंह की शिकायत पर जांच करने को कमेटी बनाई गई है। जांच कमेटी ने ग्राम प्रधान और सेक्रेटरी से शौचालय निर्माण से संबंधित अभिलेख मांगा है। लार विकासखंड के बरडीहा परशुराम ग्राम पंचायत में शौचालय निर्माण में 11 लाख रूपया गबन करने का आरोप है। लार ब्लाक की प्रमुख अनुभा सिंह ने सीडीओ से शिकायत किया कि विकास खण्ड के बरडीहा परशुराम ग्राम पंचायत में व्यक्तिगत शौचालयों के निर्माण में गंभीर वित्तीय अनियमितता की गयी है। गांव में 92 शौचालयों का निर्माण दिखाकर 11.04 लाख रूपये का गबन कर लिया गया है। मार्च के पहले सप्ताह में विकास भवन में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक म...