अमरोहा, अप्रैल 21 -- जोया ब्लाक क्षेत्र की पलौला ग्राम पंचायत में शौचालय निर्माण में फर्जीवाड़े का मामला प्रकाश में आया है। साधन संपन्न परिवारों के 19 अपात्रों को शौचालयों का लाभ दिलाने का आरोप है। फर्जीवाड़े का मामला उजागार होने के बाद से अफसरों में हड़कंप मचा हुआ है। सोमवार को जांच टीम गांव पहुंचकर पात्रता का परीक्षण करेगी। गांव के लाभार्थियों की पूरी लिस्ट खंगाली जाएगी। बता दें कि पलौला गांव के कुछ लोगों ने कलक्ट्रेट में शिकायती पत्र देकर इस मामले में शिकायत की थी। शिकायकर्ताओं का आरोप है कि जिन लोगों को शौचालय बनाने के लिए सरकारी खजाने से रकम दी गई, उनमें से ज्यादातर साधन संपन्न हैं। उनके पास पक्के मकान तक है। इसके बावजूद आंख मूंदकर इन लोगों को शौचालय बनाने के लिए रकम जारी कर दी गई। शिकायकर्ताओं का आरोप है कि ग्राम प्रधान ने अपात्रों ...