लातेहार, सितम्बर 21 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह में स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण में भारी अनियमितता बरतते हुए करोड़ों रुपए के घोटाले के खिलाफ शुक्रवार को ग्रामीणों ने प्रखंड कार्यालय का घेराव किया और रोषपूर्ण प्रदर्शन किया। इस दौरान ग्रामीणों ने अपनी मांगों को लेकर प्रखण्ड कार्यालय के सामने और अंदर काफी देर तक धरना भी दिया । हम पार्टी के झारखंड प्रदेश युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष अतुल कुमार सिंह के नेतृत्व में भारी संख्या में महिला -पुरुष पुराने ब्लॉक परिसर से रोषपूर्ण रैली निकाली और जाकर प्रखण्ड कार्यालय को घेर लिया। हम पार्टी के नेता अतुल कुमार सिंह ने रोष जताते हुए कहा कि प्रखंड के 81 गांवों में से 77 गांवों को खुले में शौच मुक्त (ओडीएफ ) घोषित कर दिया गया है। जबकि जमीनी हकीकत इसके बिलकुल विपरीत है। अधिकांश गांवों में श...