लखीमपुरखीरी, मई 20 -- लखीमपुर। स्वच्छ भारत मिशन के तहत व्यक्तिगत शौचालय बनवाने के लिए वित्तीय वर्ष 2025-26 में शासन ने जिले को 18253 का लक्ष्य दिया है। वहीं विभाग में लंबित पड़े आवेदनों की अगर बात की जाए तो 34 हजार से ज्यादा आवेदन लंबित हैं। विभाग आवेदकों का सत्यापन करा रहा है। सत्यापन के बाद पात्र लाभार्थियों को शौचालय बनवाने के लिए दो किस्तों में 12 हजार की धनराशि दी जाएगी। जिला पंचायत राज अधिकारी विशाल सिंह ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज-2 के तहत व्यक्तिगत शौचालय निर्माण के लिए शासन ने लक्ष्य आवंटित किया है। 18253 शौचालय बनवाने के लिए लक्ष्य मिला है। वहीं जिले में अब तक आए आवेदनों की अगर बात की जाए तो शौचालय बनवाने के लिए 34, 892 लोगों ने आवेदन किया है। आवेदकों का सत्यापन चल रहा है। डीपीआरओ के मुताबिक आवेदकों में से 24, 515 ल...