प्रतापगढ़ - कुंडा, जनवरी 8 -- महेशगंज थानाक्षेत्र के महेवा मलकिया गांल निवासी मीना यादव पत्नी वंशीलाल ने पुलिस को तहरीर दी। आरोप है कि छह जनवरी की शाम करीब पांच बजे वह अपने घर के पीछे अपने हिस्से की जमीन में शौचालय का निर्माण करा रही थी। तभी गांव के श्यामलाल और शिव प्रकाश पहुंचे और निर्माण कार्य रोकते हुए गालियां देने लगे। जब उसने विरोध किया तो वह लोग उसका बाल पकड़कर घसीटते हुए मारने पीटने लगे। उसके पति वंशीलाल उसे बचाने दौड़े तो उनको भी लाठी-डंडे से पीटा और जान से मारने की धमकी देते चले गए। पीड़िता मीना की तहरीर पर पुलिस ने श्यामलाल, शिव प्रकाश के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...