बक्सर, नवम्बर 19 -- बक्सर। सदर प्रखंड कार्यालय कक्ष में बुधवार को विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत सभी स्वच्छता पर्यवेक्षक के साथ बैठक किया गया। जिसकी अध्यक्षता सदर बीडीओ साधुशरण पाण्डेय ने किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि बीते बुधवार से आगामी 31 नवंबर तक सदर प्रखंड के महादलित टोलों में शौचालय निर्माण सहित स्वच्छता संबंधी जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। जिसके तहत पंचायतों के महादलित टोला के लोगों को शौचालय निर्माण के लिए घर-घर जन जागरूकता अभियान के साथ संध्या चौपाल लगाया जाएगा। ताकि पंचायत को खुले में शौच से छुटकारा दिलाई जा सकें। बता दें कि अभी भी प्रखंड में कई ऐसे दलित और महादलित परिवार के लोग हैं, जो शौचालय के अभाव में खुले में शौच जाने के लिए मजबूर हैं। मौके पर सदर प्रखंड के सभी स्वच्छता पर्यवेक्षक मौजूद थे...