गोपालगंज, अगस्त 4 -- गोपालगंज। नगर संवाददाता कलेक्ट्रेट में सोमवार पवन कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में जिलास्तरीय समन्वय समिति की बैठक हुई। इसमें पंचायत सरकार भवन योजना, सोलर स्ट्रीट लाइट, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण, पशुपालन एवं सिंचाई से संबंधित कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई। शौचालय निर्माण की रिपोर्ट में पाई गई त्रुटियों को सुधारने का आदेश भी दिया गया। डीएम ने पंचायत सरकार भवनों के गुणवत्तापूर्ण निर्माण पर जोर देते हुए एलईओ और भवन प्रमंडल के ईई से रिपोर्ट मांगा। सोलर स्ट्रीट लाइट की समीक्षा के क्रम में उन्होंने खराब लाइटों की सूची, संबंधित एजेंसियों की जवाबदेही और मरम्मत कार्य की रिपोर्ट तलब की। प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना की प्रगति को असंतोषजनक बताते हुए आईसीडीएस डीपीओ को कम से कम 40% भौतिक उपलब्...