संतकबीरनगर, नवम्बर 19 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिले में साढ़े चार लाख से अधिक व्यक्तिगत शौचालय और प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक-एक सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कराया जा चुका है। इसके साथ ही व्यक्तिगत शौचालय बनाने का कार्य अनवरत चल भी रहा है। लेकिन उसके बाद भी गांवों में गंदगी का अंबार है। तमाम लोग आज भी खुले में शौच के लिए जाते हैं। इसका कारण है कि ज्यादातर व्यक्तिगत शौचालय बदहाल हो चुके हैं। वहीं सार्वजनिक शौचालयों पर ताला लटका रहता है। जिले का कोई भी ऐसा गांव नहीं है जहां की शत प्रतिशत आबादी शौचालय का उपयोग करती हो। यही कारण है कि गांव के बाहरी सड़कों पर गन्दगी पसरी रहती है। मेंहदावल कस्बे के बहबोलिया मोहल्ले में आबादी से दूर नगर पंचायत द्वारा लगभग सात वर्ष पूर्व बनाए गए सार्वजनिक शौचालय ...