सिमडेगा, मई 15 -- कोलेबिरा, प्रतिनिधि। डीसी अजय कुमार सिंह एवं डीडीसी संदीप कुमार दोराईबुरु ने बुधवार को कस्तूरबा विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यालय परिसर की साफ-सफाई, पेयजल की उपलब्धता, शौचालय की स्थिति, बिजली की व्यवस्था सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं की गहनता से जांच की। मौके पर छात्राओं ने बताया कि शौचालय तक पानी की सप्लाई न होने से उन्हें बाहर से बाल्टी से पानी भरकर लाना पड़ता है। इस पर डीसी ने पानी की समस्या का जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया। निरीक्षण के क्रम में डीसी ने रसोई घर का भी मुआयना किया और मेनू के अनुसार बच्चों को मिलने वाले भोजन की गुणवत्ता की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि बच्चों को पोषणयुक्त एवं समय पर भोजन उपलब्ध कराएं। कमरों के निरीक्षण के क्रम में कमरे में केवल दो पंखे लगे पाए जाने पर पंखों ...