महाराजगंज, अप्रैल 29 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। व्यक्तिगत शौचालय घोटाला में एक और प्रधान के खिलाफ रिकवरी का आदेश हुआ है। लक्ष्मीपुर ब्लाक के ग्राम टेढ़ी में पूर्व प्रधान, सफाई कर्मी व ग्राम पंचायत सचिव पर कुल 38 लाख 52 हजार रुपये के शौचालय घोटाले का आरोप लगा। मामला पकड़ में आने के बाद सफाई कर्मी से खाते से हर माह रिकवरी हो रही है। वहीं पूर्व कुसुमावती से भी 13 लाख 75 हजार रुपये की वसूली का आदेश डीएम ने किया है। शिकायत के क्रम में इसकी जांच एसडीएम नौतनवा व जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, जिला दिव्यांग जन सशक्तिकरण अधिकारी ने की थी। जांच में शौचालय निर्माण में घोटाला की परत खुलने लगी। पूर्व में एडीपीआरओ ने भी 725 शौचालयों में से 341 शौचालय नहीं होने की टिप्पणी की थी। भौतिक सत्यापन में कुछ लाभार्थियों को शौचालय तो बना मिला, लेकिन अधिकांश ला...