महाराजगंज, जुलाई 15 -- महराजगंज, निज संवाददाता। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत व्यक्तिग शौचालय का निर्माण नहीं कराने के मामले में लक्ष्मीपुर ब्लाक के मदरकहा ककटही गांव के पूर्व प्रधान नजरे आलम व तत्कालीन ग्राम पंचायत अधिकारी मिलिंद चौधरी व संतोष कुमार सचिव की मुसीबत बढ़ गई है। डीएम के निर्देश पर डीपीआरओ श्रेया मिश्रा ने दोनों पंचायत अधिकारियों को निलंबित करने व एफआईआर दर्ज करने के लिए डीडीओ कार्यालय में संस्तुति भेज दी है।। साथ ही दोनों सचिवों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की सहमति भी दी है। मदरहा ककटही गांव के विजय, शमसुद्दीन, अब्दुल कलाम आदि लोगों ने शौचालय निर्माण में अनियमितता का आरोप लगाया था। इसकी जांच जिला कार्यक्रम अधिकारी ने की। जांच अधिकारी ने सूची के 396 शौचालयों के सापेक्ष 219 शौचालयों का रेंडमली सत्यापन किया। इसमें 218 शौचालयों ...