नई दिल्ली, अप्रैल 28 -- - घायल में सार्वजनिक शौचालय का केयर टेकर और उसका दोस्त शामिल नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। गुलाबी बाग इलाके में महिला शौचालय के सामने से हटने को कहने पर बदमाशों ने दो युवकों को चाकू से गोद दिया। यह घटना शनिवार रात की है। पुलिस ने हत्या के प्रयास की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है। एक घायल की हालत गंभीर बनी हुई है। गुलाबी बाग ट्र मार्केट स्थित सार्वजनिक शौचालय में दरभंगा निवासी बीपत पासवान केयरटेकर है। पासवान ने बताया कि वह अपने दोस्त नरेश के साथ शौचालय के बरामदे में बैठा था। इस दौरान कुछ लड़के महिला शौचालय के सामने खड़े थे। वहां से हटने के लिए कहा तो एक बदमाश ने चाकू से हमला कर दिया। नरेश ने बचाने की कोशिश की तो उसपर भी ताबड़तोड़ चाकू के कई वार कर दिया। राहगीरों ने हमलावरों को पकड़ने का प्रयास किया तो फरार हो गए। एक...