प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 26 -- सीडीओ डॉ. दिव्या मिश्रा की अध्यक्षता में शुक्रवार को विकास भवन सभागार में जिला स्वच्छता समिति की बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत संचालित योजनाओं की प्रगति समीक्षा की गई। डीपीआरओ श्रीकांत दर्वे ने पिछली बैठक की कार्यवाही और अनुपालन से अवगत कराया। स्वच्छता, ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन, ओडीएफ प्लस पर विस्तार से चर्चा की गई एवं निर्मित आरआरसी सेन्टरों का सन्चालन कराये जाने पर जोर दिया गया। सीडीओ ने व्यक्तिगत शौचालय के लाभार्थियों के सत्यापन के लिए 100-150 लाभार्थियों की सूची तैयार करते हुये, नये स्तर से नोडल नामित किये जाने और नोडल अधिकारियों की अलग से बैठक करने का निर्देश दिया। जीरो पावर्टी के तहत निर्धारित लक्ष्य 14296 के सापेक्ष मात्र 3586 लाभार्थियों का सत्यापन करने का खुलासा होने...