जमशेदपुर, मई 3 -- शौचालय के ऊपर रेस्टोरेंट निर्माण और उसकी बंदोबस्ती के मामले में अपने ही जवाब में जमशेदपुर अक्षेस के उपनगर आयुक्त कृष्ण कुमार उलझ गए हैं। उनके कभी हां, कभी ना वाले जवाब से नाराज होकर उपायुक्त अनन्य मित्तल ने उनसे स्पष्टीकरण पूछा है। यह मामला जमशेदपुर अक्षेस के द्वारा दोमुहानी घाट के पास बनाए गए सार्वजनिक शौचालय और उसके ऊपर बनाए गए एटमॉसफेयर नामक रेस्टोरेंट से संबंधित है। सार्वजनिक शौचालय के ऊपर रेस्टोरेंट निर्माण को लेकर विधायक सरयू राय ने उपायुक्त से शिकायत की थी। उन्होंने इस मामले में उपायुक्त से जांच के लिए कहा था। उपायुक्त ने इस मामले में जमशेदपुर अक्षेस के उपनगर आयुक्त कृष्ण कुमार से निर्माण के संबंध में जवाब मांगा था कि क्या यह नदी के निर्धारित दायरे में आता है। इसपर उन्होंने पूर्व में जवाब दिया था कि हां, जबकि हाल ...