पूर्णिया, दिसम्बर 1 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। विश्व शौचालय दिवस 2025 के अवसर पर जिले में 19 नवम्बर से 10 दिसंबर तक 'हमारा शौचालय-हमारा भविष्य' नामक विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान शौचालय की उपलब्धता, सतत उपयोग, स्वच्छता और रख-रखाव के प्रति आम लोगों में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है। हर वर्ष 19 नवम्बर को विश्व शौचालय दिवस मनाया जाता है, और इसी कड़ी में इस वर्ष भी पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, जल शक्ति मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा निर्देशित गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। अभियान का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत निर्मित व्यक्तिगत शौचालयों और सामुदायिक स्वच्छता परिसरों (सीएससी) के बेहतर रख-रखाव को बढ़ावा देना है। इसके साथ ही संस्थागत परिसरों स्कूल, आंगनवाड़...