नई दिल्ली, नवम्बर 4 -- यूपी के कन्नौज में कोतवाली क्षेत्र के कुंवरपुर बनवारी गांव में शौचालय के इस्तेमाल पर बारात में बवाल हो गया। मारपीट में दूल्हा और उसके पिता समेत कई लोग घायल हो गए। दूल्हे पर भी कमर में लटकाए चाकू से दुल्हन के पड़ोसी पर हमला करने का आरोप लगा है। पुलिस ने दूल्हा और उसके साथियों को हिरासत में ले लिया। बाद में पुलिस की मौजूदगी में भांवरों सहित शादी की रस्में पूरी की गई। दोनों पक्षों के बीच कोतवाली में समझौता हो गया। क्षेत्र के कुंवरपुर बनवारी गांव निवासी राधामोहन कश्यप की बेटी की रविवार को फर्रुखाबाद के बहादुरगंज तराई गांव से बारात आई थी। रविवार रात में हर्षोल्लास के साथ बारातियों की आवभगत हुई। द्वारचार और जयमाल के बाद सब कुछ हंसी-खुशी निपट गया। आरोप है कि सुबह करीब छह बजे राधामोहन कश्यप के पास उनके पड़ोसी सतेंद्र दीक्षि...