औरैया, नवम्बर 18 -- - विश्व टॉयलेट दिवस से एक दिन पहले औरैया में शौचालय की पड़ताल फोटो: 9 आवास विकास कांशीराम कालोनी के पास बना पिंक शौचालय। 10 मंडी समिति में बना शौचालय का हाल। औरैया, संवाददाता। विश्व टॉयलेट दिवस 19 नवंबर से एक दिन पहले औरैया जनपद में शौचालय व्यवस्था की वास्तविक तस्वीर कई समस्याओं और उपेक्षा को उजागर करती दिखी। ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर शहर तक स्वच्छता और सार्वजनिक शौचालयों की स्थिति में भारी खामियां सामने आई हैं। महिलाओं के लिए बनाए गए पिंक टॉयलेट तक उपयोगी नहीं हो पा रहे हैं। प्रस्तुत है रिपोर्ट... आवास विकास सैनिक कालोनी में बना पिंक टॉयलेट टायलेट बंद, ताला खुलवाने महिला को कर्मचारी खोजना पड़ता है। आवास विकास सैनिक कालोनी में बना महिला पिंक शौचालय नाम के लिए तो है, लेकिन उपयोग के समय बंद रहता है। स्थानीय महिलाओं ने बताय...