कन्नौज, मई 2 -- छिबरामऊ, संवाददाता। ग्राम पंचायत खानपुर चौबे में सामुदायिक शौचालय की दुर्दशा और जांच के दौरान पंचायतघर बंद मिलने पर बीडीओ ने ग्राम विकास अधिकारी को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है। ग्राम पंचायत खानपुर चौबे में सामुदायिक शौचालय फिलहाल निष्प्रोज्य स्थिति में है। जिससे ग्रामीणों को शौचालय प्रयोग में असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या को समाचारपत्र ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था। समाचार प्रकाशित होते ही खंड विकास अधिकारी दीपांकर आर्य ने सहायक विकास अधिकारी पंचायत को जांच सौंपी थी। 30 अप्रैल को एडीओ पंचायत द्वारा जांच रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। रिपोर्ट के आधार पर बीडीओ ने संबंधित ग्राम विकास अधिकारी शरद कुमार को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। उन्होंने बताया कि सामुदायिक शौचालय के महिला यूनिट का गेट खुला पड़ा था। महीनों ...