भदोही, फरवरी 25 -- गोपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। नगर स्थित पुलिस चौकी के शौचालय की पाइप क्षतिग्रस्त है। ऐसे में दूषित पानी एक धार्मिक स्थल के सामने की गली में बह रहा है। लोगों को आवागमन में दुश्वारियां होती हैं। नगर और जिला प्रशासन का ध्यानाकृष्ट कराते हुए समस्या समाधान की मांग किया। पुलिस चौकी गली के बगल स्थित शौचालय का पाइप क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण पानी नाली में न जाकर पूरे गली में फैल रहा है। लगातार बह रहे मलजल से गली से गुजरना मुश्किल हो गया है। शिकायत के बाद गंदे पानी का बहाव बंद नहीं किया जा रहा है। नागरिकों ने नगर पालिका एवं जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए मांग किया है कि पुलिस चौकी के शौचालय के क्षतिग्रस्त पाइप को दुरुस्त कराया जाए। समस्या समाधान न होने पर आंदोलन की चेतावनी दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...