प्रतापगढ़ - कुंडा, अप्रैल 21 -- दुर्गागंज। विकास खंड शिवगढ़ की ग्राम पंचायत सराय सेतराय के रिटायर सेक्रेटरी के खिलाफ एडीओ पंचायत विजय राज ने एफआईआर दर्ज कराई है। एफआईआर में कहा गया है कि शासन से उक्त ग्राम पंचायत में शौचालय का निर्माण कराने के लिए कुल 18 लाख रुपये का बजट आवंटित किया गया था। जिसे तत्कालीन सेक्रेटरी और ग्राम प्रधान ने साठगांठ कर खाते से निकाल कर हजम कर लिया। सत्यापन में शौचालय निर्माण नहीं कराने और सरकारी धनराशि हजम करने का खुलासा होने पर डीपीआरओ की ओर से वसूली नोटिस जारी की गई, लेकिन आरोपी सेक्रेटरी ने सरकारी धनराशि जमा नहीं कराई। डीएम के अनुमोदन पर रिटायर सेक्रेटरी राज नारायण सिंह के खिलाफ रानीगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...