बगहा, सितम्बर 15 -- बैरिया /श्रीनगर,एक संवाददाता। बगही बाघम्मबरपूर में तीन दिन पूर्व शौचालय की टंकी में दम घुटने से दो युवकों की मौत के मामले में मृतक के परिजन के आवेदन पर हत्या की एफआईआर दर्ज की गई है। इस एफआईआर में सात लोगो कों नामजद आरोपी बनाया गया है। थानाध्यक्ष अमित कुमार पाल ने बताया की दोनो मृतक के माता पिता के दिए आवेदन के आधार पर एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दिया गया है।पुलिस को दिए आवेदन में बघम्मबरपूर निवासी रुदल राम एवम मुमताज खातुन ने बताया कि सफराज आलम, शिव कुमार पिता रुदल राम व तबरेज आलम पिता हमिद मियां ये तीनो व्यक्ति एफ साथ मोटर साइकिल पर बैठ कर शकीम मिया पिता-इस्लाम मिया ग्राम बगही बघम्बरपुर वार्ड नं 12 के यहां दिनांक 12-09-2025 को करीब 8:30 बजे बिजली की वायरिंग व पाइप लगाने के लिए उनके घर ...