मुजफ्फरपुर, अगस्त 16 -- मीनापुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। मीनापुर थाने के हरका कल्याण गांव में शुक्रवार को शौचालय की टंकी में दम घुटने से गढ़मा निवासी भोला पंडित (32) की मौत हो गई। वहीं, उसके साथ टंकी में काम करने गए राजमिस्त्री सीताराम पंडित (40) को बचा लिया गया। उसका एसकेएमसीएच में इलाज चल रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। जानकारी के मुताबिक अमन कुमार के नवनिर्मित मकान में शौचालय की टंकी का निर्माण हो चुका था। शुक्रवार को शटरिंग खोलने के दौरान भोला पंडित की दम घुटने से मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...