मोतिहारी, जनवरी 9 -- बलुआ बाजार गोलंबर के समीप निर्मित पुराने शौचालय की खुली टंकी की गंदगी से लोग परेशान हैं। वहां के व्यवसायी व ग्राहक आजीज होकर इसके शिफ्टिंग की मांग कर रहे हैं। इसे बलुआ रेलवे गुमटी के पास शिफ्ट करने की लोग चर्चा कर रहे हैं। गंदगी इतनी है कि पुराने शौचालय के गेट पर लोग यूरिनल का उपयोग कर रहे हैं इसका बहाव सड़क तक हो रहा है। दुर्गन्ध से पूरे इलाके के लोग हलकान हैं। बलुआ व्यवसायी संघ के अध्यक्ष मिथिलेश पाण्डेय का कहना है कि नगर निगम की ओर से एक नया शौचालय बनाया गया है इसमें ताला बंद है। उसे चालू होना चाहिए। पुराने शौचालय की टंकी का ढक्कन हटा दिया गया है। करीब 20 फीट के एरिया में गंदगी भरे गड्ढे को खुला छोड़ दिया गया है। उसमें कई लोग गिर कर जख्मी भी हो चुके हैं। पुराना शौचालय का जो गेट है वहां के यूरिनल का लोग मजबूरी में उ...