लखनऊ, जनवरी 30 -- - ऐशबाग रेलवे स्टेशन का मामला लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। ऐशबाग रेलवे स्टेशन के मुख्य प्लेटफॉर्म पर शौचालयों की कमी से यात्री परेशान हैं। खासतौर पर महिला व बुजुर्ग यात्रियों को दिक्कतें हो रही हैं। वहीं बैठने के लिए भी पर्याप्त इंतजाम नहीं हैं। शिकायत पर सुनवाई तक नहीं हो रही। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के ऐशबाग रेलवे स्टेशन को प्रमुख स्टेशन के तौर पर विकसित किया जा रहा है। लखनऊ जंक्शन की कई प्रमुख ट्रेनों को ऐशबाग में शिफ्ट कर दिया गया है, लेकिन यहां सुविधाओं की कमी है, जिससे यात्रियों को परेशानियां हो रही हैं। स्टेशन पर छह प्लेटफॉर्म हैं। मुख्य प्लेटफॉर्म नंबर एक पर शौचालयों की कमी है। गुरुवार को महिलाएं शौचालय के लिए परेशान नजर आईं। वहीं यात्रियों के बैठने के लिए पर्याप्त बेंच नहीं हैं, जिससे उन्हें जमीन पर बैठना पड़ रहा ...