सिमडेगा, जुलाई 8 -- ठेठईटांगर, प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय सभागार में जल सहियाओं की बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रखंड समन्वयक इंदर नागवार ने बताया कि सभी पंचायत में स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छ सर्वेक्षण कराया जा रहा है। सभी जलसहिया प्रत्येक घरों में शौचालय निर्माण करवाना सुनिश्चित करें। वही निर्मित शौचालय की उपयोगिता और रख रखाव सुनिश्चित करने हेतु ग्रामीणों को जागरुक करें। उन्होंने ठोस कचरा का निपटान करवाने की बात कही। बैठक में प्रखंड की सभी जलसहिया उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...